Loan लेने का तरीका – पर्सनल Loan Kaise Le?
जब कोई व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं या जरूरतों के लिए बैंक या किसी वित्तीय संस्थाओं से पैसे उधार लेता है तो उसे लोन या ऋण कहा जाता है. उधारकर्ता को लोन की राशि एक निश्चित समय अवधि में ब्याज सहित ऋणदाता को वापस चुकानी होती है.
लोन लेने के अनेक सारे कारण हो सकते हैं, जैसे कि घर बनाना, गाड़ी खरीदना, बच्चों की शिक्षा, व्यवसाय के लिए, अपने निजी खर्चे आदि कारणों से कोई भी व्यक्ति लोन लेता है.
अलग – अलग प्रकार के कार्यों के लिए लोन भी अलग – अलग प्रकार के होते हैं. जिसमें से प्रमुख 6 प्रकार के लोन के बारे में हमने आपको नीचे बताया है.
- Personal Loan
- Home Loan
- Education Loan
- Car Loan
- Gold Loan
- Business Loan
Personal, home और अन्य loan लेने के दो तरीके हैं
Online और offline आप दोनों प्रकार से लोन ले सकते हैं.
Online loan ke tarike:-
- -सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
- -अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Apply Online सेक्शन में Personal Loan पर क्लिक करना होगा |
- -अब आपके सामनें एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें Savings Accounts, Home Loans, Personal Loan, Car Loan आदि कई आप्शन शो होंगे | इन ऑप्शन्स में आपको Personal Loan पर क्लिक करना होगा |
- -अब एक नया पेज ओपन होगा, यदि आप बैंक के पहले से कस्टमर है, तो आप Net Banking, Credit Card, Debit Card, Loan Account में से किसी एक आप्शन को सेलेक्ट कर आगे बढ़ सकते है | यदि आप बैंक के ग्राहक नहीं है, तो आपको Skip & Continue as Guest पर क्लिक करना होगा |
- -अब आपके सामनें एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको पूछी गयी जानकारियों से सम्बंधित विवरण दर्ज करनें के पश्चात डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा |
- -लोन अप्रूव हो जाने पर लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी | नए कस्टमर के मामले में लोन की धनराशि उस अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी, जिसका विवरण आपने आवेदन फॉर्म में दिया है |
-Different Method :-
- -jis website se app लोन Lena chahte h usko open kr le
- -आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- -इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वो दर्ज करें और जानें कि आप किन-किन पर्सनल लोन ऑफर के लिए योग्य हैं
- -पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करें व अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप अपने लिए सबसे बेहतर चुनें व अप्लाई करें
- -इसके बाद verification के लिए, आपको बैंक की ओर एक कॉल आएगा
- -verification सफ़ल होने के बाद, लोन स्वीकार हो जाएगा और loan राशि आपके account में transfer कर दी जाएगी।
Offline loan ke tarike:-
Offline loan lene ke liye jaruri documents h pehchan Patra / adhar ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
- निवास का प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट)
- आय का प्रमाण (पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप के साथ-साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- मोबाइल नंबर
बैंकों द्वारा लोन पर भी कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होता है | इसके सबसे पहले बैंक ग्राहक की आय, एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री और ऋण वापस करनें की क्षमता का आकलन बैंक मेनेजर द्वारा किया जाता है | इस सभी पहलुओं पर विभिन्न प्रकार से समीक्षा करनें के पश्चात लोन अप्रूव किया जाता है |
सबसे पहले आपको सम्बंधित ब्रांच में विजिट कर शाखा प्रबंधक से लोन लेने के सम्बन्ध में बात करनी होगी |
ब्रांच मेनेजर द्वारा आपके रोजगार, निवास, मासिक आय और विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे |
ब्रांच मेनेजर के सहमत होनें पर वह आपको लोन लेने हेतु एक एप्लीकेशन फॉर्म देंगे |
इस लोन एप्लीकेशन फॉर्म को भरनें के पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न कर बैंक में जमा करना होगा |
इसके पश्चात बैंक कर्मचारियों द्वारा आपके निवास, आय और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जायेगा |
वेरिफिकेशन के दौरान आपके द्वारा दी गयी जानकारी और दस्तावेज सही पाये जानें पर वह अपनी रिपोर्ट बैंक मेनेजर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे |
इसके पश्चात बैंक मैनेजर द्वारा आपकी लोन फाइल को ऋण देने के लिए अप्रूव कर आपके बैंक अकाउंट में लोंन की धनराशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी
Eligibility:-
व्यक्तिगत या लोन लेने के लिए पात्रता इस प्रकार है-
आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है |
पर्सनल लोंन लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
यदि आप किसी प्राइवेट संस्था में नौकरी करते है, तो आपका मासिक वेतन 15 हजार रुपये से कम नहीं होना चाहिए |
यदि आप एक बिजनेसमैन है, तो आपकी मंथली इनकम 18 हजार रुपये प्रतिमाह से कम नहीं होनी चाहिए |
आवेदक के पास कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है |
Check This https://www.cscnews.net/sasural-pass-hona-chahiye-ya-dur/
For Web Tool https://web-tool.co.in/